उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से हुई मौत को लेकर प्रशासन ने की बैठक, अंतिम संस्कार को लेकर हुई चर्चा - uttarakhand news

बैठक में कोरोना पॉजिटिव मृतक का अंतिम संस्कार किस तरह से किया जाएगा इसको लेकर चर्चा की गई.

काशीपुर
काशीपुर

By

Published : Jun 15, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:33 PM IST

काशीपुर: बीते दिनों काशीपुर में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर काफी विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस के बीच में आने के बाद मामला शांत हो गया था. भविष्य में इस तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर नगर निगम सभागार में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई.

बैठक में अपर स्वास्थ्य निदेशक, जिले के एसीएमओ, स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद उसका सुरक्षित तरीके से अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तान को चिन्हित करने को लेकर चर्चा हुई.

कोरोना से हुई मौत को लेकर प्रशासन ने की बैठक

पढ़ें-उत्तराखंड: शिक्षक को पहले बनाया प्रिंसिपल फिर हटाया, अब शिक्षा मंत्री ने दिए ये आदेश

इस दौरान अपर स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि बैठक में कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद उसके दाह संस्कार और दफन को लेकर सरकार की तरफ से जारी एसओपी के बारे में जानकारी दी गई. ताकि किसी के मन में कोई संशय न हो.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज के शव को सैनिटाइज करके घर से ही बॉडी बैग में रखकर श्मशान या कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा. इस दौरान परिवार के दो सदस्यों और प्रशासन के 4 सदस्यों को ही संस्कार के समय मौजूद रहने की अनुमति होगी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details