खटीमा:हाईकोर्ट के आदेश के बाद 10 वें दिन भी प्रशासन की टीम खटीमा के खकरा नाले के पास अतिक्रमण को हटाने में लगी है. अभी तक यहां 50 प्रतिशत से ज्यादा चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जा चुका है. तहसीलदार युसूफ अली ने कहा कि तय सीमा तक बाकी बचे अतिक्रमण को भी हटा लिया जाएगा.
बता दें कि समाजसेवी प्रकाश बिष्ट ने 2015 में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका डाली थी. जिसमें खकरा नाले से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने 2018 में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. हाईकोर्ट के आदेश पर खटीमा तहसील प्रशासन द्वारा खकरा नाले पर 300 से ज्यादा अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे. फरवरी माह से राजस्व विभाग द्वारा खकरा नाले पर चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की मुहिम जारी है.