उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, ध्वस्त किए दर्जनभर दुकानें, एक कर्मचारी घायल

रुद्रपुर में एनएच विभाग, जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें दुकानों, भवनों और मदरसे को ध्वस्त किया.

rudrapur news
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Feb 4, 2020, 5:58 PM IST

रुद्रपुरः एनएच 74 पर इंद्रा चौक के पास सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. एनएच विभाग, जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब दर्जनभर दुकानों और भवनों को ध्वस्त किया. वहीं, अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम का एक कर्मचारी भी घायल हो गया. जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था.

अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल भी मौजूद रहे. इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि इससे पहले अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी जारी किए गए थे. बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई.

ये भी पढ़ेंःIMPACT: अवैध हुक्काबार का डीआईजी ने लिया संज्ञान, जल्द होगी जांच-पड़ताल

उन्होंने बताया कि नोटिस के बाद भी एक दर्जन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था. जिसमें कुछ दुकानें, भवन और मदरसा शामिल थे. इसके अलावा कुछ जगहों पर भी लोगों ने अतिक्रमण किया था. जहां जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details