खटीमा: प्रदेश में 1 से 30 जून तक बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए श्रम विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत खटीमा में शनिवार को लेबर इंस्पेक्टर ने एसडीएम खटीमा और पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान में दुकानों, होटलों, ढाबों और वर्कशॉप में काम कर रहे बाल श्रमिकों का सत्यापन किया गया.
इस दौरान होटल, ढाबों और वर्कशॉप में श्रम कानून का उल्लंघन कर रहे बच्चों से काम करा रहे प्रतिष्ठानों के स्वामियों का चालान काटा गया. लेबर इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने बताया कि पूरे जिले में बाल श्रम के रोकथाम हेतु श्रम विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाए जा रहे है. उसी क्रम में शनिवार को खटीमा में लगभग 20 दुकानों में छापेमारी की गई. जिसमें से कुछ दुकानों में बच्चों को मौके पर कार्य करते हुए पाया गया.