उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पूर्णागिरि धाम में नवरात्र मेले को संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात - COVID-19

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच शारदीय नवरात्र के दिन पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए भक्तों की आवाजाही का सिलसिला शुरू हो गया है. शारदीय नवरात्र के मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के लिए टीम को रवाना कर दिया.

etv bharat
पूर्णागिरि धाम

By

Published : Oct 17, 2020, 6:35 PM IST

खटीमा:चंपावत के पूर्णागिरि धाम में आज से लगने वाले नवरात्र के मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बैठक कर धाम के लिए रवाना किया.

क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत ने बताया कि पूर्णागिरि धाम में कोविड-19 के नियमों का पालन कराने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आठ एसआई, दो हेड कांस्टेबल, 15 कांस्टेबल व चार महिला कांस्टेबल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. इससे पहले सीओ विपिन चंद्र पंत ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर पूर्णागिरि धाम के क्षेत्र में सुरक्षा के लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए है. साथ ही सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा, साथ ही पुलिसकर्मियों की रुटीन ड्यूटी और चेक पोस्ट प्रभारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें :रुद्रपुर में कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रीतम सिंह भी रहे मौजूद

मेले के दौरान कंट्रोल रुम को भी सीओ ने अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए है. ठूलीगाड़ प्रभारी लक्ष्मण सिंह को सुरक्षा व्यवस्था बनाने के विशेष निर्देश दिए गए हैं, क्षेत्राधिकारी ने निर्देश दिए है कि शारदीय नवरात्रि मेले के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details