खटीमा:चंपावत के पूर्णागिरि धाम में आज से लगने वाले नवरात्र के मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बैठक कर धाम के लिए रवाना किया.
क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत ने बताया कि पूर्णागिरि धाम में कोविड-19 के नियमों का पालन कराने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आठ एसआई, दो हेड कांस्टेबल, 15 कांस्टेबल व चार महिला कांस्टेबल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. इससे पहले सीओ विपिन चंद्र पंत ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर पूर्णागिरि धाम के क्षेत्र में सुरक्षा के लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए है. साथ ही सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा, साथ ही पुलिसकर्मियों की रुटीन ड्यूटी और चेक पोस्ट प्रभारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं.