गदरपुर:शहर में अनाज मंडी में धान की आवक दिनों दिन बढ़ती जा रही है. क्षेत्रीय किसान अपने धान की फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे है. वहीं, उत्तरप्रदेश के सीमाव्रती क्षेत्रों से भी धान की फसल अनाज मंडी में आ रही है. लेकिन राइस मिलरों द्वारा धान की खरीद नहीं की जा रही है. जिसको लेकर किसानों द्वारा मंडी सचिव का घेराव किया गया.
उन्होंने कहा कि, राइस मिलर धान की खरीद करें. राइस मिलर का कहना है कि जो शासन का पोर्टल है, उसमें 700 कुंतल धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया है. उत्तर प्रदेश की खतौनी को ले नहीं रहे है. जिसके चलते राइस मिलर असमंजस में है. सरकार का कहना है कि, किसानों का भुगतान 48 घंटे में मिलर द्वारा किया जाए. उनका भुगतान 3 महीने बाद होगा. जिसके चलते उन लोगों को बैंक का ब्याज भी पड़ेगी. जिस पर राइस मिलर अपनी मिल को बंद करने की बात कर रहे हैं.