खटीमा: किलपुरा वन रेंज में वन निगम की टीम द्वारा छापेमारी कर बरामद की गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी के मामले में जांच बैठा दी है. मामले में डीएफओ तराई पूर्वी संदीप कुमार ने एसडीओ सितारगंज शिवराज चंद को जांच अधिकारी नियुक्त किया. एसडीओ सितारगंज शिवराज चंद ने कहा कि मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि किलपुरा वन रेंज में वन निगम कर्मियों ने छापेमारी की कार्रवाई कर अवैध रूप से काटी गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी के ग्यारह लट्ठे पकड़े थे. जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर वन निगम टनकपुर के डीएलएम महेश आर्य द्वारा टीम के साथ बीते देर रात खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज ऑफिस में छापेमारी की कार्रवाई की गई थी. वहीं अब मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.