उधमसिंह नगर: जिले में रात 10 बजे के बाद तेज लाउडस्पीकर बजाने या ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है. जिसके तहत पुलिस ध्वनि प्रदूषण की तीव्रता मापने के लिए ध्वनि मापक यंत्र खरीदने की तैयारी में है. हालांकि ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई करने से पहले पुलिस एक माह जागरूकता अभियान चलाएगी. जिसके बाद ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर कार्रवाई के तहत 5 साल तक की सजा और एक लाख जुर्माना लगाया जाएगा.
बता दें कि देश में लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया है. जिसका पालन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जीओ जारी किया गया है. जिसके तहत पुलिस द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है.