उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, प्रशासन ने कई लोगों को थमाया नोटिस - खटीमा नगर पालिका

हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका प्रशासन ने शहर में अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया है. साथ ही 50 लोगों को एक हफ्ते के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया है.

अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

By

Published : Jun 28, 2019, 7:31 AM IST

खटीमा: शहर में नालों के किनारे किये गये अतिक्रमण पर हाई कोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जिसके तहत अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाना शुरू कर दिया गया है. वहीं 50 अतिक्रमणकारियों को एक हफ्ते के अंतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है.

अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित ऐठा और खकरा नाले किनारे किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही है. तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया. साथ ही 50 अतिक्रमणकारियों को एक हफ्ते के भीतर अपना अवैध निर्माण तोड़ने के नोटिस भी जारी किए गए.

पढ़ें-सावधान! केमिकल से पकाये जा रहे फलों से हो सकता है कैंसर

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर खटीमा नगर में स्थित ऐठा और खकरा नाले में चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. प्रशासन द्वारा कार्रवाई बीते गुरुवार से शुरू कर दी गई है. आदेशों का पालक करते हुए जल्द से जल्द नाले के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details