खटीमा: शहर में नालों के किनारे किये गये अतिक्रमण पर हाई कोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जिसके तहत अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाना शुरू कर दिया गया है. वहीं 50 अतिक्रमणकारियों को एक हफ्ते के अंतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है.
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित ऐठा और खकरा नाले किनारे किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही है. तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया. साथ ही 50 अतिक्रमणकारियों को एक हफ्ते के भीतर अपना अवैध निर्माण तोड़ने के नोटिस भी जारी किए गए.