उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर के काशीपुर दौरे से पहले नगर निगम ने किया कुछ ऐसा, पुलिस से भिड़ गए व्यापारी

कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला के काशीपुर दौरे की खबर से सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है.जिसके चलते नगर निगम ने तहसील रोड के किनारे स्थित दुकानों को अतिक्रमण करार देते हुए ढहा दिया.

तहसील रोड के किनारे किया गया अतिक्रमण नगर निगम द्वारा हटाया गया.

By

Published : Jun 30, 2019, 6:13 PM IST

काशीपुर: कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला आगामी 9 जुलाई को काशीपुर दौरे पर रहेंगे. जिसे लेकर सभी सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी के मद्देनजर रविवार को नगर निगम की टीम ने तहसील रोड के किनारे स्थित दुकानों को अतिक्रमण करार देते हुए ढहा दिया. इस दौरान दुकानदारों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई.

कुमाऊं कमिश्नर के दौरे को लेकर हरकत में आया नगर निगम अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई.

दरअसल, आगामी 9 जुलाई को कुमाऊं मण्डल आयुक्त राजीव रौतेला का काशीपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में दौरा प्रस्तावित है. जिसे लेकर प्रशासन और नगर निगम क्षेत्र भर में किए गए अतिक्रमण को हटाने में लगा है. इसी के चलते सहायक नगर आयुक्त एलएम मिश्र ने तहसील रोड पर स्थित एक दर्जन दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाये जाने के आदेश चस्पा किए थे. शनिवार को व्यापारी नेताओं ने नगर निगम में महापौर ऊषा चौधरी से मुलकात की थी और अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध किया था.

ये भी पढ़े:रुड़की से लापता नाबालिग छात्रा देहरादून से बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं रविवार को निगम द्वारा दी गई 24 घंटे की मोहलत समाप्त होने पर नायब तहसीलदार एमएल यादव, नगर निगम जेई आईएस रौतेला भारी पुलिसबल के साथ अतिक्रमण किए गए स्थान पर पहुंचे. इसी दौरान व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे और दुकाने टूटती देख कार्रवाई का विरोध करने लगे. लेकिन पुलिसबल ने उन्हें वहां से हटा दिया और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ढहा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details