उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: बिजली चोरी के मामले में 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई - rudrapur udham singh nagar power theft updates

उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बिजली चोरी करने के मामले में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. विद्युत विभाग ने सभी के बिजली कनेक्शनों को काट दिया है.

rudrapur udham singh nagar power theft updates
बिजली चोरी के मामले में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा.

By

Published : Nov 2, 2020, 9:33 AM IST

रुद्रपुर: बिजली चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. इसी के चलते विद्युत विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रहा है. विभाग ने जिला मुख्यालय क्षेत्र के घास मंडी में डेढ़ दर्जन लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. विभाग ने घास मंडी क्षेत्र में 18 घरों में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है.

विभाग ने इन सभी लोगों के बिजली के कनेक्शन काट दिए हैं. दरअसल विद्युत विभाग की टीम ने 26 अक्टूबर ओर 28 अक्टूबर को घास मंडी में बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया था. इसमें 18 लोगों को मीटर से पहले तार में कट लगा कर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया था. मामले में उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर अंशुल मदान ने कोतवाली में तहरीर सौंपी थी. कोतवाली पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें-रामनगर: छोई चौराहे पर बोलेरो-ट्रैक्टर में भिड़ंत, दो लोग घायल

ये लोग मीटर से पहले तार में कट लगा कर बिजली चोरी कर रहे थे. कोतवाल नित्यानंद पंत ने बताया कि विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी अंशुल मदान की तहरीर पर 18 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच दो दरोगाओं को सौंपी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details