खटीमा: जौलासाल वन रेंज से सटे वन क्षेत्र में अवैध कटान की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली में कटे हुए लट्ठे बरामद किया. कार्रवाई के दौरान तस्कर फरार हो गया. यही नहीं चीतल के सींग भी बरामद किए गए हैं.
बता दें, तराई पूर्वी वन प्रभाग की जौलासाल वन रेंज में अवैध कटान के खिलाफ वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे साल के दो लट्ठे बरामद किए हैं, साथ ही वन विभाग की टीम आज लकड़ी तस्कर राम बहादुर के घर पर भी छापा मारने पहुंची पर टीम को देखकर लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहा.