उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में वन विभाग की कार्रवाई, 110 कनस्तर लीसा के साथ वाहन जब्त - rudrapur update news

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के डोली रेंज की टीम ने अवैध 110 कनस्तर लीसा की खेप को पिकअप के साथ हिरासत में लिया है. हालांकि, पिकअप चालक मौके से भागने में कामयाब रहा. वहीं, अब वन विभाग की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.

rudrapur
110 कनस्तर लीसा के साथ वाहन जब्त

By

Published : Aug 25, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 6:56 PM IST

रुद्रपुर: तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वन विभाग की टीम ने शांतिपुरी बैरियर के पास से एक अवैध तरीके से लीसा ले जा रहे पिकअप को पकड़ा है. हालांकि, इस दौरान वाहन चालक मौका देखकर भागने में सफल रहा. लीसा लदे वाहन को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुखबिर की सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में डोली रेंज की टीम ने समस्त संभावित रास्तों में टीम को तैनात कर नाकेबंदी करवा दी गई थी. रात्रि लगभग 9 बजे शांतिपुरी बैरियर पर वन विभाग की टीम को हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से एक वाहन आते दिखाई दिया, जिसको जांच हेतु रुकने को कहा गया, लेकिन चालक वाहन किच्छा की ओर लेकर भागने लगा.

ये भी पढ़े:चमोली: भूस्खलन की चपेट में आकर जेई की मौत, 3 मजदूर घायल

वन कर्मियों ने बाइक से वाहन का पीछा किया गया. जिसकी वजह से चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. वन कर्मियों ने महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या UA06 E 7936 की तलाशी ली, जिसमें 110 कनस्तर लीसा मिला. जिसमें निकासी के सम्बंध में किसी प्रकार के कागजात नहीं मिले.

वनकर्मियों द्वारा बहुमूल्य वन उपज लीसा के अवैध अभिवहन करने पर वाहन को कब्जे में लेकर वाहन को सीज कर दिया. वाहन में पाये गए लीसा की वर्तमान में बाजार कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए आंकी जा रही है.

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया की अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध बिना निकासी प्रपत्रों के वन उपज के अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्जकर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details