उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासन ने घरेलू गैस के व्यवसायिक प्रयोग के खिलाफ चलाया अभियान, 15 सिलेंडर किए जब्त - action against using of houshold gas for commercial purpose

खटीमा में घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने अभियान चलाया.

घरेलू गैस के व्यवसायिक प्रयोग.

By

Published : Jun 2, 2019, 8:41 AM IST

खटीमा: नगर में घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ स्थानीय प्रशासन अभियान चलाए हुए है. अभियान के तहत शनिवार सायं एसडीएम के नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न दुकानों और ढाबों से 15 घरेलू गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया.

घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग.

एसडीएम खटीमा ने नगरीय क्षेत्र में घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग और नगर पालिका विभाग की टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त रूप से नगर के होटल, ढाबों और दुकानों में छापेमारी की.

पढ़ें:जनता का धन्यवाद करने पहुंचे अजय भट्ट दिव्यांग कार्यकर्ता का जोश देख हुए भावुक, पहनाई माला

वहीं, एसडीएम निर्मला बिष्ट ने कहा कि प्रशासन ने घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ नगर में छापेमारी अभियान चलाया. जिसके तहत 15 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details