रुद्रपुर: जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के निर्देश पर बाजपुर स्थित दो स्टोन क्रशरों पर भंडारण से अधिक उप खनिज पाए जाने पर 25 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है. डीएम ने कहा अवैध भंडारण और अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई जारी रहेगा. किसी भी स्थिति में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अवैध खनन और भंडारण को लेकर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत सख्त दिखाई दे रहे हैं. अवैध खनन की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. शनिवार शाम को जिलाधिकारी ने क्षेत्र के कई स्टोन क्रशरों पर छापेमारी की थी. जिसमें उन्हें कई प्रकार की खामियां मिली. जिसके बाद जिलाधिकारी ने खनन विभाग को दोनों स्टोन क्रशरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. मामले में टीम ने मौके पर पहुंच कर उप खनिज की पैमाइश की गई.