उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर के दो स्टोन क्रशर के खिलाफ कार्रवाई, अवैध भंडारण को लेकर लगा 25 लाख का जुर्माना - Udham Singh Nagar DM action against stone crusher

बाजपुर में अवैध खनन और भंडारण को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग ने दो स्टोन क्रशरों पर 25 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है.

illegal mining and storage
बाजपुर के दो स्टोन क्रशर के खिलाफ कार्रवा

By

Published : Dec 12, 2021, 9:00 PM IST

रुद्रपुर: जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के निर्देश पर बाजपुर स्थित दो स्टोन क्रशरों पर भंडारण से अधिक उप खनिज पाए जाने पर 25 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है. डीएम ने कहा अवैध भंडारण और अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई जारी रहेगा. किसी भी स्थिति में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अवैध खनन और भंडारण को लेकर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत सख्त दिखाई दे रहे हैं. अवैध खनन की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. शनिवार शाम को जिलाधिकारी ने क्षेत्र के कई स्टोन क्रशरों पर छापेमारी की थी. जिसमें उन्हें कई प्रकार की खामियां मिली. जिसके बाद जिलाधिकारी ने खनन विभाग को दोनों स्टोन क्रशरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. मामले में टीम ने मौके पर पहुंच कर उप खनिज की पैमाइश की गई.

ये भी पढ़ें:देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 'चिड़िया' गैंग के 5 सदस्य, शादियों में करते थे चोरी

स्टोन क्रशर ग्राम इटौआ में 10,740.42 टन उप खनिज अधिक पाया गया. जिसपर टीम ने 17 लाख 18 हजार 467 रुपये का अर्थदंड लगाया. इसके अलावा बाजपुर स्टोन क्रशर ग्राम विक्रमपुर में 5,257.31 टन उप खनिज अधिक पाये जाने पर 8 लाख 41 हजार 170 रुपये का अर्थदंड लगाया गया. उन्होंने बताया कि 160 रुपये टन की दर से अर्थदंड लगाया गया है.

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि बाजपुर क्षेत्र से लगातार अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. जिसपर कल और आज कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया है. आगे भी अवैध खनन और अवैध भंडारण करने वाले क्रशरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी. अवैध खनन के लिए एक संयुक्त टास्क फोर्स भी गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details