उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई - खटीमा न्यूज

खटीमा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की सख्या में अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाये हैं. इस दौरान पुलिस कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लघंन करन पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

khatima containment zone
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jul 19, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 5:19 PM IST

खटीमा:प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खटीमा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की सख्या में अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं. इस दौरान पुलिस कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में पुलिस ने मिल में काम करने वाले पांच लोगों को कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने पर संस्थागत क्वारंटाइन किया है. वहीं, मिल स्वामी को भी होम क्वारंटाइन कर मिल को बंद करवा दिया गया है.

कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई.

उधमसिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में कोरोना रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को कुछ लोगों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है. खटीमा प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इलाकों से बाहर निकलकर राइस मिल में काम कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. कोतवाल संजय पाठक ने पकड़े गए पांचों मजदूरों की मौके पर जमकर फटकार लगाई. वहीं, कंजाबाग कंटेनमेंट जोन निवासी पांचों लोगों को पुलिस ने पकड़ कर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है. वहीं, मिल स्वामी को होम क्वारंटाइन कर मिल को बंद करवा दिया है.

पढ़ें:एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना पॉजिटिव की मौत, आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोतवाल संजय पाठक ने इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों को खटीमा क्षेत्र के सभी कंटेनमेंट जोन की चेकिंग के आदेश दे दिए हैं. साथ ही कंटेनमेंट जोन से बाहर आने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details