उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस की शह पर हो रहा था अवैध खनन, चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, तीन सिपाही लाइन हाजिर - khicha

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मामले की अवैध खनन में पुलिस की संलिप्ता के मामले में चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा तीन सिपाही हरेंद्र मेहता, दिनेश पपोला ओर देवेंद्र कन्याल को लाइन हाजिर किया गया है.

मीटिंग करते एसएसपी.

By

Published : Jun 8, 2019, 11:37 PM IST

उधम सिंह नगर:किच्छा के कलकत्ता क्षेत्र भगवानपुर में अवैध खनन को लेकर हुई कार्रवाई के बाद चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों पर गाज गिरी है. कलकत्ता चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण को सस्पेंड करने के साथ ही तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. कलकत्ता चौकी का इंचार्ज अब कृष्ण कुमार को बनाया गया है.

एसएसपी का आदेश.

एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मामले की अवैध खनन में पुलिस की संलिप्ता के मामले में चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा तीन सिपाही हरेंद्र मेहता, दिनेश पपोला ओर देवेंद्र कन्याल को लाइन हाजिर किया गया है. उन्होंने बताया कि सस्पेंड सिपाही की जगह पुलिस लाइन से सिपाही हरीश जोशी, रणजीत लाल, प्रदीप कुमार को कलकत्ता चौकी में तैनात किया गया है जबकि चौकी की कमान थाना खटीमा के एसआई कृष्ण कुमार को सौंपी गयी है.

प्रभारी निरक्षक के ट्रांसफर आदेश.

पढ़ें-अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या से दून में उबाल, आरोपी का फूंका पुतला

इसके अलावा एसआई भुवन चन्द्र जोशी को थाना गदपुर से एसओजी, मदन सिंह बिष्ट थाना सितारगंज को थाना गदपुर, सुरेंद्र सिंह कोरंगा को पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा भेजा गया है. वहीं, प्रभारी निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है. चंचल शर्मा कोतवाल काशीपुर से बाजपुर कोतवाल भेजा गया, सुधीर कुमार प्रभारी डीसीआरबी को कोतवाल सितारगंज में तैनात किया गया है. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को सितारगंज से काशीपुर जाने के आदेश दिए गए हैं और प्रभारी निरीक्षक बाजपुर गोविंद बल्लभ जोशी को प्रभारी डीसीआरबी/सूचना प्रकोष्ठ बनाया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश.

दरअसल, अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी द्वारा जिले में स्पेशल टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने शनिवार सुबह टीम कलकत्ता चौकी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसके बाद चौकी में तैनात पुलिस कर्मी की भी संलिप्तता सामने आई. शनिवार सुबह ही स्पेशल टीम ने अवैध खनन में लिप्त 22 डंपर व एक टैक्टर ट्रॉली को सीज कर खनन पट्टा मालिक के खिलाफ जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details