उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब माफिया की हितैषी बनी पुलिस, SSP के आदेश के बाद किया बुजुर्ग का मुकदमा दर्ज - काशीपुर हिंदी न्यूज

अधम सिंह नगर एसएसपी के आदेश पर काशीपुर के शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शराब माफिया ने बीते दिनों गांव के एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की थी. आईटीआई थाना पुलिस शराब मााफिया के खिलाफ कार्रवाई से बच रही थी.

Kashipur Hindi News
Kashipur Hindi News

By

Published : Jan 17, 2020, 7:21 AM IST

काशीपुर: पुलिस सीनियर सिटीजन को हर संभव मदद दिये जाने का भरोसा दिलाती है. वहीं काशीपुर में एक बुजुर्ग के साथ शराब माफिया द्वारा की गयी मारपीट के बाद उसकी पत्नी आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने और मेडिकल कराने के लिये भटकती रही. आखिरकार एसएसपी उधम सिंह नगर को पत्र लिखने के बाद 14 दिन बाद आईटीआई पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ केस दर्ज दिया.

शराब माफिया के खिलाफ 14 दिन बाद केस दर्ज.

दरअसल, बीती 1 जनवरी को ग्राम मुकंदपुर निवासी टहल सिंह (60) सुबह 8 बजे जंगल में झोपड़ी बनाने के लिये खरपतवार काटने के लिये गये थे. इस दौरान कच्ची शराब का काम करने वाले गांव के ही गुरमीत सिंह ने उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट की. मारपीट में टहल सिंह के दांत टूट गए और बुरी तरह घायल हो गये.

पढ़ें- रुड़की: प्रधान हत्याकांड का हुआ खुलासा, शूटरों से कराई गई थी हत्या

टहल सिंह का आरोप है कि शराब माफिया ने उन्हें और उसके परिवार को जान से मरने की धमकी भी दी. घटना में घायल टहल सिंह का परिवार आईटीआई थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की. जिसके बाद पीड़ित की पत्नी ने 8 जनवरी को एसएसपी उधम सिंह नगर को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया. एसएसपी ने मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए आईटीआई थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये. जिसके बाद आईटीआई पुलिस ने आरोपी गुरमीत सिंह के खिलाफ 14 दिन बाद धारा 326, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details