काशीपुर: पुलिस सीनियर सिटीजन को हर संभव मदद दिये जाने का भरोसा दिलाती है. वहीं काशीपुर में एक बुजुर्ग के साथ शराब माफिया द्वारा की गयी मारपीट के बाद उसकी पत्नी आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने और मेडिकल कराने के लिये भटकती रही. आखिरकार एसएसपी उधम सिंह नगर को पत्र लिखने के बाद 14 दिन बाद आईटीआई पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ केस दर्ज दिया.
दरअसल, बीती 1 जनवरी को ग्राम मुकंदपुर निवासी टहल सिंह (60) सुबह 8 बजे जंगल में झोपड़ी बनाने के लिये खरपतवार काटने के लिये गये थे. इस दौरान कच्ची शराब का काम करने वाले गांव के ही गुरमीत सिंह ने उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट की. मारपीट में टहल सिंह के दांत टूट गए और बुरी तरह घायल हो गये.