उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो वाहन सीज

बेरीघाट गांव में अवैध मिट्टी की खनन कार्रवाई में लगे वाहनों को प्रशासन से सीज कर दिया है.

action-against-illegal-soil-mining-in-khatima
खटीमा में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Oct 21, 2020, 5:29 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में आज स्थानीय प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई की. खटीमा एसडीएम ने अवैध मिट्टी खनन में लगी पोकलैंड मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध रूप से मिट्टी परिवहन करते हुए पकड़ा. पकड़े गए दोनों वाहनों को अवैध मिट्टी खनन में चालान करते हुए सीज किया गया है.

खटीमा में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि पिछले कुछ समय से खटीमा क्षेत्र में धान की कटाई होते ही खेतों से अवैध मिट्टी खनन के मामले शुरू हो गए हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट हो गया है. आज खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने सूचना पर खटीमा के बेरीघाट गांव में छापा मारकर अवैध मिट्टी खनन कर रही एक पोकलैंड मशीन को पकड़ा है. वहीं, अवैध मिट्टी खनन के परिवहन में लिप्त बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली को भी सीज किया गया है.

पढ़ें-हंसी 'दीदी' से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, महिला कल्याण विभाग में नौकरी का प्रस्ताव

खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि खटीमा में काफी समय से अवैध मिट्टी खनन की सूचनाएं आ रही थी. आज सूचना पर उन्होंने बेरी घाट गांव में छापा मारकर अवैध मिट्टी खनन कर रही एक पोकलैंड मशीन को सीज किया है. उन्होंने बताया कि अवैध मिट्टी खनन में पकड़े गए दोनों वाहनों का चालान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details