उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने की हिस्ट्रीशीटर के घर की कुड़की, सालभर पहले लूट की वारदात को दिया था अंजाम - रुद्रपुर क्राइम न्यूज

पुलिस ने रम्पुरा थाना शेरगढ़ बरेली निवासी हिस्ट्रीशीटर राशिद उर्फ पच्चू के घर को कुड़की कर दिया है. लूट का ये आरोपी एक साल से फरार चल रहा था..

Action against accused of robbery in Rudrapur
पुलिस ने की हिस्ट्रीशीटर के घर की कुड़की

By

Published : Jan 5, 2021, 5:08 PM IST

रुद्रपुर:एक साल से फरार चल रहे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राशिद उर्फ पच्चू के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी केघर के घर की कुड़की कर सामान को सम्बंधित थाने को सुपुर्द कर दिया है. फरार चल रहा आरोपी हिस्ट्रीशीटर है, जो कि कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

बता दें कि आरोपी द्वारा 15 दिसम्बर 2019 को रुद्रपुर के बगवाड़ा मंडी क्षेत्र से ऑटो कम्पोनेस नाम की एक कम्पनी के मैनेजर से एक लाख की लूट को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में पहले ही तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि, तब से ही हिस्ट्रीशीटर फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

जिले में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते रुद्रपुर कोतवाली के बगवाड़ा मंडी चौकी टीम द्वारा 15 दिसम्बर 2019 से फरार चल रहे एक अभियुक्त के खिलाफ घर कुड़की की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details