उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूसरों को फंसाने के चक्कर में अपने ही भाई पर चला दी गोली, गिरफ्तार - kashipur crime latest news

काशीपुर में दूसरों को फंसाने के चक्कर में अपने भाई पर ही गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

accused-who-shot-his-own-brother-in-a-bid-to-implicate-others-arrested-in-kashipur
दूसरों को फंसाने के चक्कर में आरोपी ने अपने ही भाई पर चला दी गोली

By

Published : Jun 14, 2021, 5:38 PM IST

काशीपुर: कुंडा थान क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पैसे के लेन-देन को लेकर रंजिशन दो लोगों को फंसाने की नियत से अपने भाई पर ही गोली चला दी. बाद में पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई पर फायर झोंकने व बाइक लूटने का मुकदमा दर्ज करा दिया. जांच के दौरान सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और लूटी गई बाइक को भी बरामद कर ली गई है.

दरअसल, कुंडा थाने के मंडी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम सरवरखेड़ा निवासी ओंंमकार सिंह पुत्र विजय पाल सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही जोगा सिंह व जय सिंह ने उसके भाई संजय को जान से मारने की नियत से गोली चला दी. उसकी मोटर साइकिल लूट कर फरार हो गए हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियोंं के खिलाफ धारा 307, 394/34 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान शिकायतकर्ता ओमकार सिंह तहरीर देने के उपरांत फरार हो गया.

पढ़ें-इंदिरा हृदयेश की अंतिम यात्रा में पहुंचे हरीश रावत और देवेंद्र यादव, दी श्रद्धांजलि

पुलिस ने घटना में घायल उपचाराधीन संजय के बयान दर्ज किए तो पता चला कि ओमकार द्वारा जय सिंह व जोगा सिंह से पैसे के लेन-देन में हुए विवाद में उनको फंसाने की नियत से ओमकार सिंह ने खुद ही अपने भाई संजय पर गोली चलाई.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ओमकार सिंह को लूटी गई बाइक समेत गिरफ्तार किया. उसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया. पुलिस ने आरोपी ओमकार सिंह का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details