उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में किसान से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार - Rudrapur SSP Manju Nath TC

किसान से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने (Rudrapur extortion case) के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी (Rudrapur SSP Manju Nath TC) ने बताया कि जमीन को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था. जिसके बाद युवक द्वारा फारूख से रंगदारी मांगी गई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

rudrapur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jul 18, 2022, 1:41 PM IST

रुद्रपुर:किसान से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने (Rudrapur extortion case) के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी और वादी के बीच भूमि विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.

गौर हो कि 14 जुलाई को रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर निवासी एक किसान से फोन कर 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे उसके द्वारा किसान को फोन कर रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी के पीछे जमीन का विवाद सामने आया है. जिसके बाद आरोपी परभ सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिंह को पुलिस टीम ने खमरिया मोड़ से गिरफ्तार किया.
पढ़ें-हरिद्वार में मिठाई कारोबारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, पुलिस ने पूर्व कर्मचारी किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके और फारूख अहमद के बीच बहेड़ी स्थित भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर उसने फारूख को फोन पर डराने के लिए 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी (Rudrapur SSP Manju Nath TC) ने बताया कि जमीन को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक द्वारा फारूख से रंगदारी मांगी गई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details