खटीमा: जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना पुलिस ने 28 लाख 75 हजार लेकर विदेश में नौकरी लगवाने व वीजा बनाने के नाम पर लाखों की ठगी व धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. लाखों की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है.
नानकमत्ता थाना पुलिस को रंजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह निवासी ग्राम रसोईया ने एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि सुखबीर सिंह बेदी निवासी पुरानी मंडी थाना किच्छा एवं राकेश ओझा निवासी ग्रेटर नोएडा ने वीजा बनाने व 2 साल का वर्क परमिट बनाकर कनाडा भेजने के नाम पर अलग-अलग समय पर कुल 28 लाख 75 हजार की धोखाधड़ी की है. राकेश ओझा ने 16 लाख 75 हजार अपना बैंक खाते में ट्रांसफर करवाये. बाकी 12 लाख रुपए उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा नगद लिए गए. नानकमत्ता पुलिस ने पीड़िता रजीत कौर की तहरीर पर सुखबीर सिंह बेदी और राकेश ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.