उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर SDM की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - Checking of mining vehicles in Kashipur

काशीपुर में एसडीएम की गाड़ी पर हमला (Kashipur SDM car attacked) करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी मानपुर रोड से हुई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

Etv Bharat
काशीपुर SDM की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2022, 10:26 PM IST

काशीपुर: बीते रोज खनन वाहनों की जांच (Checking of mining vehicles in Kashipur) कर रहे काशीपुर एसडीएम पर जानलेवा हमला का प्रयास (Kashipur SDM car attacked) करने वाले आरोपियों को पुलिस ने आज मानपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपने खनन वाहनों को निकालने के लिए घटना को अंजाम दिया था. जिसमें एसडीएम बाल-बाल बच गये थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश किया गया.

पुलिस के मुताबिक बीते 22 दिसंबर को काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह के चालक दीपक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर खनन वाहनों की जांच कर रहे एसडीएम पर जानलेवा हमले के प्रयास किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें आरोपियों द्वारा एक क्रेटा कार संख्या यूके18पी9899 से पीछा कर जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड पर खनन वाहनों की जांच के लिए उतर रहे एसडीएम पर हमला करने का आरोप लगाया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों की धरपकड़ को पुलिस ने दो टीमों का गठन किया.

पढे़ं- दाल-चावल और आलू की सब्जी...RSS कार्यकर्ता के घर CM धामी ने किया दोपहर का भोजन

जिसके बाद पुलिस ने कार स्वामी और आरोपियों की तलाश करते हुए मुखबिर की सूचना पर कार चालक रियाज आलम, शाहरूख अली, अरबाज और अरशद निवासी घोसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर यूपी को मानपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया उनके खनन के वाहन चलते हैं. घटना में प्रयुक्त कार से वह फिल्डिंग कर अपने वाहनों को आसानी से निकाल लेते हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details