उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को कार से कुचलने का प्रयास, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

प्रतिबंधित मांस की सप्लाई की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की टीम को कार से कुचलने का प्रयास किया.

rudrapur
आरोपियों ने पुलिस की टीम को किया कुचलने का प्रयास

By

Published : Apr 13, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:50 PM IST

रुद्रपुर:पुलिस ने गौ-मांस की सप्लाई की सूचना मिलने पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम को कार से कुचलने के प्रयास किया और वहां से फरार हो गए. घटना में सिपाहियों को हल्की चोटें आईं हैं. वहीं, पुलिस अब आरोपियों की धर-पकड़ के लिए किच्छा क्षेत्र में दबिश दे रही है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि किच्छा से एक वाहन में तस्कर प्रतिबंधित मांस ला रहे हैं. जिसपर पुलिस की टीम ने किच्छा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम ने किच्छा की ओर से आ रहे एक वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर नहीं रूके.

आरोपियों ने पुलिस की टीम को किया कुचलने का प्रयास

इस पर कांस्टेबल जीवन कुमार और रवींद्र बिष्ट ने बाइक से आरोपियों का पीछा किया तो वाहन चालक ने सिपाहियों की बाइक को टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गए. वहीं, दोनों बाइक सवार सिपाही घायल हो गए, जिनका अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया.

ये भी पढ़ें: रामनगरः कॉर्बेट प्रशासन 12 थर्मल कैमरों से कर रहा वन्यजीवों की सुरक्षा

वहीं, सीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों ने सिपाहियों को कार से कुचलने का प्रयास किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि किच्छा निवासी असफाक और नसीम के खिलाफ पुलिस पर जान लेवा हमला करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियो की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details