काशीपुर: नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी फार्मेसिस्ट को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी में पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम साजिद है, जो काली बस्ती में डॉक्टरी भी करता था.
इस मामले में पीड़ित युवती के भाई ने सोमवार को काशीपुर कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उसने पुलिस को बताया था कि मोहल्ला काजीबाग निवासी साजिद पुत्र नूरउद्दीन की काली बस्ती में क्लीनिक है, जहां उसकी छोटी बहन दवाई लेने जाती थी. इस दौरान साजिद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब दो सालों तक शारीरिक संबंध बनाए.