रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में एक किशोर को गिरफ्तार किया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आज आरोपी किशोर को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया.
रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी किशोर गिरफ्तार - Rudrapur minor raped
रुद्रपुर में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है.
रुद्रपुर
ट्रांजिट कैंप थाने की पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में परिजनों ने बताया कि किशोर उसकी नाबालिग बेटी को 18 मार्च की रात में बहला फुसलाकर घर से ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजन की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को घर से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आरोपी को थाना पुलिस ने जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया.