रुद्रपुर :कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग को बहला फुसला कर भागने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 27 नवम्बर से लापता नाबालिग को पुलिस ने सितारगंज क्षेत्र से बरामद किया है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार 27 नवम्बर को रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित एक गांव में रहने वाली नाबालिग स्कूल गई थी. लेकिन शाम तक जब वापस नहीं लौटी तो परेशान परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच पड़ताल में पता चला कि गांव के पास आम के बाग में काम करने वाला युवक विकास नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, जो वार्ड नम्बर 37 इस्लाम नगर बिल्सी उत्तरप्रदेश को रहने वाला है.