रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 25 हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मार्केटिंग कंपनी की आड़ में लोगों से पैसे इक्कठे कर फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज किए गये थे.
पुलिस ने मार्केटिंग कंपनी की आड़ में सैकडों लोगों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने वाला शातिर सरगना को गिरफ्तार किया है, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी पर 25 हजार का इनाम था. आरोपी ने 13 हजार लोगों को निशाना बना कर ढाई करोड़ की ठगी की थी. एसएसपी मंजू नाथटीसी ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया 10 मार्च 23 को धर्मेंद्र उर्फ अमित मालिक के खिलाफ रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. तहरीर में बताया गया की आरोपी अमित मलिक द्वारा आवास विकास रिंग रोड नियर ESI Dispensary रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में Global India Service Digital Marketing Home Based Jobs नाम से एक ऑफिस खोला था. ग्लोबल इण्डिया सर्विसेज का प्रचार अखबार, पम्पलेट व सोशल नेटवर्किंग के माध्यम ग्लोबल इण्डिया की फेन्चाईजी देने व घर बैठे पैसे कमाने का प्रचार करने लगा था.
पढ़ें-देहरादून दंपति मौत मामला: पहली पत्नी के फोन से खुला बंद दरवाजा, खून से सने कमरे में पड़े थे कीड़े लगे शव, लाशों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात
जिसमें लिखा था कि आपको घर बैठे विज्ञापन का काम करना है. बताया कि आपको 9540 रू में एक Global India Service की आईडी मिलेगी. आपको Global India Service एप अपने फोन में डाउनलोड करना पड़ेगा. जिसमें एप के माध्यम से लिंक शेयर कर एक दिन में 200 sms एक कम्पनी के आगे सेंड करने थे. उसके बदले आपको प्रतिदिन 250 रू तथा महीने में 4000 मैसेज भेजने पर 5000 रु मिलेंगे. ये रकम आपको 24 महीने तक मिलेगी. एक नई फ्राैन्चाइजी लेन पर 1250 लोगों की आईडी बना सकते थे. जिसका रुपया लोग एकत्रित कर धर्मेन्द्र उर्फ अमित मलिक के आफिस में नगद ऑनलाईन जमा कर देते थे. रूपया जमा होने के 03 दिन बाद Global India Service Digital app पर आई डी एक्टिव हो जाती थी. धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक ने ग्लोबल इंडिया सर्विसेज के नाम से कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच देकर बहुत सारे लोगों से धोखाधड़ी की. तब से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. आज आरोपी को नैनीताल रोड स्थित अटरिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया. तलाशी पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप व रजिस्टर बरामद हुआ. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.