रुद्रपुरः ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़ित के परिवारजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र समेत छह लोगाें के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत मारपीट की धाराओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लंबाखेड़ा निवासी एक शख्स ने पुलिस को प्रार्थनापत्र सौंपकर बताया कि चार माह पहले उसकी बेटी नल से पानी भरने गई थी. इस दौरान गांव के एक युवक शादाब और उसके अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक लिया. आरोप है कि शादाब और उसके साथी उसकी बेटी को गन्ने के खेत मे ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जब इस बात की जानकारी उन्हें पता लगी तो वह आरोपियों के घर में शिकायत करने पहुंचे, जहां उनसे साथ मारपीट की गई.