रुद्रपुर: नगर निगम रुद्रपुर के पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के फरार दो साजिशकर्ताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. गिरफ्तारी की एक एफआईआर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. उधम सिंह नगर पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का पता लगाने के लिए दिल्ली जाएगी. 12 अक्टूबर को भदईपुरा निवासी भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी को घर के बाहर बुलाकर बदमाशों ने गोली से भूनकर हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए थे. हत्याकांड के कुछ समय बाद पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था. इसके बाद हत्याकांड के मास्टरमाइंड पूर्व सभासद राजेश गंगवार व दो शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद दो मुख्य साजिशकर्ता अन्नू गंगवार व दिनेश शर्मा समेत 4 अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.