खटीमा: पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में चिकित्सक व स्टाफ के साथ अभद्रता और पीआरडी जवान के साथ मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें-विकास योजनाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, पेयजल योजना और अस्पताल के लिए बजट जारी
दरअसल, सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मगरसड़ा गांव में दो पक्ष घायल हो गए. जिसके बाद झगड़े में घायल हुए लोगों का डॉ. अभिलाषा द्वारा इलाज किया जा रहा था. वहीं, इलाज के दौरान एक व्यक्ति द्वारा डॉक्टर और स्टाफ के साथ अभद्रता करने का आरोप है. साथ ही मौके पर तैनात पीआरडी जवान से मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी गई.
जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर चिकित्सा स्टाफ ने पुलिस से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.