उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चाकू लेकर पत्नी की हत्या करने निकला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - रुद्रपुर पत्नी की हत्या करने निकला पति गिरफ्तार

रम्पुरा चौकी क्षेत्र में पत्नी को चाकू लेकर मारने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास एक चाकू भी बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.

rudrapur police

By

Published : Nov 19, 2019, 8:39 PM IST

रुद्रपुरः रम्पुरा चौकी क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पति सुबह से चाकू लेकर महिला की हत्या करने की फिराक में था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर में कांस्टेबल इरफान और महेश कुमार गश्त कर रहे थे. तभी किच्छा रोड पर गश्त के दौरान एक महिला ने उन्हें रोक लिया. महिला ने सिपाहियों को बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और वह सुबह से ही चाकू लेकर उसे मारने के इरादे से घूम रहा है.

आरोपी को चाकू समेत किया गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: सहायक अध्यापकों के 1431 पदों पर जल्द होगी भर्ती

वहीं, पत्नी की शिकायत पर पुलिसकर्मियों ने आरोपी पति का हुलिया पूछा और उसके घर में तलाश की. हालांकि, मौके पर आरोपी पति घर पर मौजूद नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने तलाश करते हुए उसे एफएसएल रोड पर स्थित एक मैदान से दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ.

कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि आरोपी का नाम विनोद गंगवार है. वो वार्ड 14 भदईपुरा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 4/28 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details