खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस नशे की रोकथाम और अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. नानकमत्ता थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ज्ञानपुर गौड़ी गांव के पास निहाई नदी के किनारे मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किया है.
खटीमा: बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस ने नानकमत्ता क्षेत्र में अवैध बंदूक व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
खटीमा
सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नानकमत्ता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक अवैध बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद किया है. नानकमत्ता पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
पढ़ें- रुद्रपुर में नशेड़ियों के वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, 11 बाइक बरामद