रुद्रपुर: पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक युवक को 150 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक नशे के लती लोगों को नशे के इंजेक्शन सप्लाई करता था. वहीं, आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
दरअसल, कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ब्लॉक रोड पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर उससे पूछताछ की, तो युवक घबराने लगा, जिसपर पुलिस का शक और गहरा गया. वहीं, पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो मौके से उसके पास से 150 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. जांच में पता चला कि ये इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं और नशे के लती लोग इन इंजेक्शनों का इस्तेमाल नशा करने के लिए करते हैं.