उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शर्मनाकः कलयुगी मामा ने 9 साल की भांजी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने भेजा जेल - पॉक्सो एक्ट

गदरपुर के दिनेशपुर में रिश्ते के मामा ने ही 9 साल की भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मामले पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 14, 2019, 8:53 PM IST

गदरपुरः दिनेशपुर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में नाबालिग के मामा को ही गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मामला गदरपुर के दिनेशपुर का है. यहां पर रिश्ते के मामा ने ही 9 साल की भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को मामा उनके घर आया और रात में बच्ची को रामलीला दिखाने के लिए ले गया. आरोप है कि एकांत पाकर उसने दुष्कर्म की नीयत से बच्ची से छेड़छाड़ कर दी. जिस पर बच्ची ने शोर मचा दी.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा: मासूम छात्रा पर चला 'बेरहम' प्रधानाचार्य का डंडा, मौके पर हुई बेहोश

वहीं, बच्ची की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर बलवंत सिंह और विनोद सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी मामा फरार हो गया. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित बच्ची को घर पहुंचाया. जहां पर बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई. आनन-फानन में परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई.

उधर, पुलिस ने तहरीर मिलते ही तलाश शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी मामा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. जबकि, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details