उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिता ने अधेड़ के साथ की नाबालिग बेटी की शादी, 6 आरोपी गिरफ्तार

दिनेशपुर में नाबालिग से विवाह करने वाला दूल्हा सहित उसके माता-पिता को पंडित समते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Accused arrested in minor Marriage case of minor in Dineshpur
सौतेली मां के कहने पर पिता ने नाबालिग बेटी की अधेड़ से कर दी शादी,

By

Published : May 26, 2021, 5:34 PM IST

रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में सौतेली मां के कहने पर एक पिता ने अपनी 13 साल की बेटी का विवाह 45 साल के अधेड़ से करा दिया. मामला सामने आने के बाद थाना पुलिस ने आरोपी माता-पिता, दूल्हे और उसके माता पिता को गिरफ्तार कर 41 मैरिज एक्ट के तहत कार्रवाई की है. नाबालिग को उसकी ताई को सुपुर्द कर दिया गया है.

उधम सिंह नगर जनपद में एक नाबालिग का विवाह 45 वर्ष के व्यक्ति के साथ होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की. मामला दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें-नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष ने सौंपी कृषि मंत्री को 1 लाख पैरासिटामोल टैबलेट

शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसके देवर ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी से उसके 4 बच्चे हैं. जिसमें 3 बेटी व एक बेटा है. पहली पत्नी की मौत के बाद उसके देवर ने 6 महीने बाद ही दूसरा विवाह कर लिया.

पढ़ें-खुशखबरीः कोरोना काल में उत्तराखंड प्रवासियों को भी मिलेगा सस्ता राशन

20 मई को दूसरी पत्नी श्यामली के कहने पर उसके पिता ने उसे महाराजपुर गोपिया में ले जाकर 45 वर्षीय एक व्यक्ति से उसका विवाह करा दिया. 22 मई को वह उसके बारे में पूछने के लिए देवर के घर पहुंची तो उसकी दूसरी पत्नी श्यामली ने उसके साथ मार पीट की. साथ ही उसने मासूम की अधेड़ के साथ विवाह की बात बताई. जिसके उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई थी.

ये भी पढ़ेंः IMA रामदेव पर ठोकेगी एक हजार करोड़ का दावा, नोटिस भेज कहा- पहले अपनी योग्यता बताएं बाबा

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को उसके ताई के सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details