रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में सौतेली मां के कहने पर एक पिता ने अपनी 13 साल की बेटी का विवाह 45 साल के अधेड़ से करा दिया. मामला सामने आने के बाद थाना पुलिस ने आरोपी माता-पिता, दूल्हे और उसके माता पिता को गिरफ्तार कर 41 मैरिज एक्ट के तहत कार्रवाई की है. नाबालिग को उसकी ताई को सुपुर्द कर दिया गया है.
उधम सिंह नगर जनपद में एक नाबालिग का विवाह 45 वर्ष के व्यक्ति के साथ होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की. मामला दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
पढ़ें-नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष ने सौंपी कृषि मंत्री को 1 लाख पैरासिटामोल टैबलेट
शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसके देवर ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी से उसके 4 बच्चे हैं. जिसमें 3 बेटी व एक बेटा है. पहली पत्नी की मौत के बाद उसके देवर ने 6 महीने बाद ही दूसरा विवाह कर लिया.