काशीपुर: शहर में बीते दिनों एक निर्माणाधीन मकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, मोहल्ला महेशपुरा वाल्मीकि बस्ती निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 दिसंबर की रात उसके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों ने पानी मोटर, लोहे के पाइप सहित कई सामान को चोरी कर लिया था.