काशीपुर: व्हाट्सएप से शुरू हुए एक विवाद के कारण कुछ महीने पहले खूनी संघर्ष देखने को मिला था. जिसमें एक युवक हरमन द्वारा दो युवकों पर गोली चला दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी हरमन की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला 5 महीने पुराना है, जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. दरअसल, रामनगर के छोई क्षेत्र के रहने वाले हरमन सिंह द्वारा पांच माह पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. जिसमें उसने काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के रहने वाले मित्र हरजीत सिंह और मनजीत सिंह को भी जोड़ा था. व्हाट्सअप ग्रुप में हरमन सिंह के एक पोस्ट पर हरजीत सिंह तथा मंजीत सिंह ने आपत्ति जताई और ऐसी बात न लिखने को कहा. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.