रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली पुलिस को 16 जनवरी को निर्माणाधीन फैक्ट्री में बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार (6 robbers arrested in Rudrapur) किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और लूट का सामान बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में अन्य 4 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
बता दें, बीती 16 जनवरी को किच्छा कोतवाली क्षेत्र के इंद्रपुर गांव में निर्माणधीन तेल फैक्ट्री में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश फैक्ट्री में काम कर रहे राहुल और उसके साथी को बंधक बनाकर सरिया, पाइप, ड्रिल मशीन समेत करीब 10 लाख का सामान लूटकर फरार हो गए. पीड़ितों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी.
एसपी सिटी ने किया खुलासा:एसपी सीटी ममता बोहरा (SP City Mamta Bohra) ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. इस सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को अहम सुराग मिले. 22 जनवरी को पुलिस की टीम महराया रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि बदमाश कैंटर में माल लादकर रुद्रपुर से आ रहे हैं, जिस पर टीम ने लालपुर क्षेत्र में वाहन रोककर तलाशी ली, तो फैक्ट्री से लूटा हुआ माल बरामद हुआ.