रुद्रपुर: नाबालिग से छेड़छाड़, दुष्कर्म व हत्या के प्रयास मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायलय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.
रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में नाबालिग संग छेड़छाड़, दुष्कर्म और जान से मारने के प्रयास में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 1 अक्टूबर को 8 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी चामुंडा मंदिर के पास पीली कोठी ट्रांजिट कैंप निवासी भूरा वहां से गुजर रहा था. इस दौरान उसने बच्ची को अकेला देख उससे छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी ने उसका गला दबाने का भी प्रयास किया. बच्ची की शोर सुन परिजनों सहित आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान आरोपी भूरा मौका देख फरार होने में कामयाब रहा. जिसके बाद परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की.