उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर डबल मर्डर केस का खुलासा, कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए - Rudrapur Crime News

प्रीतनगर में दो भाइयों की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

accused-arrested-for-killing-two-brothers-in-preetnagar
मेड़ विवाद में दो भाइयों की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 8:22 PM IST

रुद्रपुर:प्रीतनगर में खेत की मेड़ के विवाद में दो भाइयों की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने बहेड़ी से गिरफ्तार किया है. आरोपी से लाइसेंसी असलहा व 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गये हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, पुलिस मामले में दो और आरोपियों को हिरासत में लेकर हुए पूछताछ कर रही है. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीतनगर में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों की हत्या करने वाले आरोपी राकेश उर्फ पप्पू मिश्रा को बहेड़ी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इसके साथ ही पुलिस ने दो और आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले मृतक और आरोपी के बीच बहस हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने घर से राइफल लाकर पांच राउंड फायरिंग दोनों भाइयों पर झोंक दी. जिसमे दोनों की मौत हो गई. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद कर लिये हैं. इसके अलावा मुकदमे में नामजद शिवम मिश्रा व शुभम मिश्रा को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है.

रुद्रपुर डबल मर्डर केस का खुलासा.

पढ़ें-उत्तराखंड : भारत-चीन सीमा से सटे आखिरी गांव सूकी को सड़क की तलाश

दारोगा राजेश मिश्रा की लाइसेंसी राइफल से हुई थी दोनों भाइयों की हत्या

प्रीतनगर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई दो भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस राइफल से एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग की गई है. वह आरोपी के भाई राजेश मिश्रा की राइफल है, जो उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर काठगोदाम थाने में तैनात है. अब पुलिस मामले में दारोगा के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कह रही है.

पढ़ें-पंचाचूली ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत, देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट

एक ही परिवार के चार सदस्यों के 6 लाइसेंसी हथियार

हत्या के बाद पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी राकेश उर्फ पप्पू मिश्रा के नाम पर दो लाइसेंसी असलहे हैं, जबकि उसकी पत्नी के नाम पर भी एक लाइसेंसी बन्दूक है. उसके भाई दारोगा राजेश मिश्रा के नाम पर भी दो लाइसेंसी बन्दूक व उसकी पत्नी के नाम पर भी एक लाइसेंसी बन्दूक है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details