खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत थाना झनकईया में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर वसीयत के आधार पर जमीन अपने नाम करने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
दरअसल, उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत थाना झनकईया में दिसम्बर 2020 में धोखाधड़ी से जीवित व्यक्तियों को मृत दिखाकर तथा मृत्यु प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर राज्य सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाई गई थी. जमीन अपने नाम करने के आधार पर पुलिस ने 14 आरोपियों पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इनके नाम किरण तलवार, जानेवा तलवार, रामानंद, सतीश सक्सेना, निर्मल सिंह, बलविंदर कौर, दिलबाग सिंह, सुरेंद्र कौर, सोहन सिंह, चरण कौर, प्रिंस, मीरा देवी, युवराज, जागीर कौर और सहाना प्रसाद हैं.