काशीपुर: कुंडेश्वरी क्षेत्र में गुरुवार की रात 9 साल की मासूम के साथ एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची के शोर मचाने पर परिजन वहां पहुंच गए. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों ने मामले की तहरीर काशीपुर कोतवाली में दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस काे पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 9 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. मोहल्ले में रहने वाला युवक बच्ची को बहाने से सुनसान जगह पर ले गया. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.