काशीपुर:बीते दिनों आशा वर्कर के साथ छेड़छाड़ और मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया है. दरअसल, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ढकिया नंबर-2 निवासी आशा एक आशा वर्कर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वो तीन फरवरी को करीब 5 बजे कुंडेश्वरी जा रही थी. तभी रास्ते में पथरी मंदिर के पास ग्राम महादेव नगर निवासी विनोद ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेडखानी करते हुए, उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट भी की.
पढ़ें- जोशीमठ आपदा: ठंड के मौसम में नहीं टूटते हैं ग्लेशियर, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता