खटीमा:सीमांत क्षेत्र खटीमा में सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक गिरफ्तार भी किया है. आरोपी के पास से पुलिस को एक फर्जी नियुक्ति पत्र और मुहरें बरामद हुई है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नेटवर्क खटीमा से लेकर पिथौरागढ़ तक फैला हुआ था. आरोपी का नाम नारायण सिंह मेहता है, जो बनबसा के चंदनी गांव का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई पीड़ित कोतवाली पहुंचे. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपी सेना में भर्ती कराने के नाम पर 17 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ठगी कर चुका है.