उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार, अधिकारियों के हाथ-पांव फूले - बाजपुर क्राइम न्यूज

बाजपुर कोतवाली पुलिस कस्टडी से एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही बाजपुर कोतवाली पहुंचे एएसपी राजेंद्र भट्ट ने आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन कर लिया है.

Bazpur news
Bazpur news

By

Published : Feb 7, 2020, 6:22 PM IST

बाजपुर:कोतवाली पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी फरार हो गया. आरोपी के फरार होते ही पुलिस अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में पुलिस के आला अधिकारी भी कोतवाली में पहुंच गए और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है.

पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार.

बता दें, विगत माह बाजपुर निवासी एक नाबालिग लड़की अपने घर से बाहर गई थी. जब काफी देर तक वह घर पर नहीं पहुंची तो बाजपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने तलाश करते हुए युवती को बहला-फुसला कर भगाने के आरोपी आसिफ को गुरुवार देर शाम उत्तर प्रदेश के टांडा दड़ियाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर बाजपुर कोतवाली लेकर आई थी, लेकिन शौच का बहाना देखकर आरोपी आसिफ पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ कोतवाली से फरार हो गया.

पढ़ें- 'सुप्रीम' फैसला: उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण पर रोक, सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को राहत

आरोपी के फरार होते ही पुलिस कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में आरोपी की तलाश शुरू कर की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी राजेश भट्ट कोतवाली पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश करना था. इससे पहले पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी को कोतवाली में लेकर आई थी. उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी के फरार होने में हुई लापरवाही की जांच की जाएगी और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details