उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छह साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया है.

kashipur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2020, 8:48 PM IST

काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आईटीआई थाना क्षेत्र में पीड़िता के पिता ने आईटीआई थाने में तहरीर दी. जिसमें बताया कि दोपहर में अचानक उसकी 6 वर्षीय बेटी गायब हो गई थी. जिसके बाद उसकी पत्नी और बेटे ने जब उसे ढूंढा तो वह पड़ोस में ही रहने वाले रवि के घर में बदहवास हालत में मिली. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने आईटीआई थाना पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी.

पढ़ेंः बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में महिला आयोग ने डीसीपी से जवाब मांगा

वहीं, मासूम के पिता की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details