उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध, एबीवीपी ने फूंका पुतला - Protest against arrest of Arnav Goswami

सितारगंज में रिपब्लिक भारत समाचार चैनल के संपादक अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

arnav goswami
अर्नव गोस्वामी

By

Published : Nov 4, 2020, 8:02 PM IST

सितारगंज: रिपब्लिक भारत समाचार चैनल के संपादक अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंकते हुए अर्नव गोस्वामी को रिहा करने की मांग की.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी के आह्वान पर पूरे देश में अलग-अलग इकाइयों द्वारा महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज एवीबीपी सितारगंज इकाई द्वारा नगर के मुख्य चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन का पुतला दहन किया गया.

पढ़ें:देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. यह सीधे-सीधे प्रेस की आजादी पर हमला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र प्रशासन ने जो बिना वारंट के अर्नव गोस्वामी को हिरासत में लिया है, यह निंदनीय है. ऐसे में उन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details