बाजपुर:पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. कोतवाली पुलिस ने इस बदमाश को उत्तर प्रदेश के कानपुर में उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. एएसपी राजेश भट्ट ने घटना का खुलासा किया और पुलिस टीम की सराहना की.
बता दें कि 16 अप्रैल 2018 में सूद कालोनी बाजपुर निवासी अंजू सिंघला के गले पर झपट्टा मार कर चेन स्नेचरों ने सोने की चेन छीन ली थी. इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन इस घटना का एक अन्य आरोपी मौना फरार चल रहा था. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए 5000 का इनाम भी रखा था.